* पानी घुसने से फसल को भारी नुकसान
* लोगों के घरों में घुटने तक घुसा पानी
भातकुली/ दि.28 – भातकुली तहसील के पुर्णानगर, वातोंडा, हिमतपुर परिसर में बुधवार 27 जुलाई की दोपहर अचानक बादल फट पडे. मुसलाधार बारिश इतनी अधिक थी कि थोडी देर में ही नदी, नाले उफान पर बहने लगे. गांव की झोपडपट्टी जलमग्न हो गई थी. पानी घुस जाने के कारण खेतों की फसल को भारी नुकसान हो गया.
बुधवार को हुई मुसलाधार बारिश से पूरा जनजीवन अस्तव्यस्थ हो गया. सैकडों लोगों के घरों में घुटने तक पानी भर गया. जिससे हाहाकार मच गया. बारिश के कारण लोगों को बडे खतरे का सामना करना पड रहा है. पुर्णानगर के ग्रामपंचायत से बस स्टैंड तक मुख्य मार्ग बारिश के कारण पूरी तरह खराब हो चुका है, डामर उखड गया है, इससे बारिश की तीव्रता कितनी होगी यह समझ में आता है. इस बारिश का पानी नदी किनारे रहने वाले भोईपुरा में जा घुसा. जिसके कारण कई घर जलमग्न हो गए. इसके बाद जेसीबी की सहायता से पानी गांव के बाहर निकाला गया. इसके साथ कसारी, अंबाडी, गधाभुकी नाले में आये बाढ का पानी परिसर के सैकडों एकड खेती में पानी घुस गया, जिससे लाखों रुपए की फसल बर्बाद हो गई. घरों में पानी घुसने के कारण अनाज व जीवनावश्यक वस्तुएं पानी में तैरते हुए दिखाई दिये. घटना की जानकारी मिलते ही भातकुली की तहसीलदार निता लबडे पुर्णानगर गांव में पहुंची. नुकसान का मुआयना कर उनके आदेश पर जेसीबी की सहायता से थमा हुआ पानी बाहर निकाला गया. सरपंच गजेंद्र गहरवार तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने घरों में फंसे लोगों को बाहर निकालने में सहायता की. गांव के 32 घरों में पानी घुसने का अनुमान है.