अमरावती

चांदुरबाजार मे जमकर बरसे बादल

पूरा शहर हुआ जलमग्न

* वाहन डूबे, घरों व दुकानों में घुसा पानी
चांदूरबाजार/ दि.20 – मानसून शुरू होने को लगभग दो हफ्ते का समय हो गया है, लेकिन बावजूद इसके चांदूरबाजार वासियो को बारिश का इंतजार बना रहा. पिछले कुछ दिनो से आसमान मे बादल छाए हुए थे लेकिन बारिश नहीं हुई थी. केवल हल्के फुल्के कतरे ही बरसे, शनिवार को कुछ हद तक बारिश हुई, लेकिन लंबे समय के बाद रविवार को शाम करीब 7.30 बजे के आसपास आसमान मे काले बादल छा गए. जिसके बाद तेज हवाओ के साथ काफी तेज बारिश हुई है. तेज हवा के कारण कुछ जगहों पर आर्थिक नुकसान भी हुआ, लेकिन सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई. बारिश होने के कारण अब किसानों को थोड़ी राहत मिली है. किसान अब अपने खेतो में फसल बुआई की प्राथमिक तैयारियों ंमें जुट गए है. रास्तों पर ट्रैक्टर और बैल गाडियां देखी जा रही है. वहीं ंंदूसरी ओर भीषण गर्मी से भी नागरीकों को काफी राहत मिली है. मौसम की अचानक करवट से माहोैल खुशगवार बन गया है.

* शिरजगांव कस्बा हूआ जलमय
विगत शनिवार को चांदूरबाजार तहसील के शिरजगांव कस्बा, ब्राह्मनवाडा थडी, करजगांव, माधान, कजली, देउरवाडा, जसापुर, पिंपरी थुगांव सहित अन्य कई इलाकों मे तेज हवाओं के साथ तूफानी बारिश हुई. जिसमें बात की जाए शिरजगांव कस्बा की तो गांव पूरी तरह जलमय हो गया था. रास्तों पर दो पहिया वाहन तिनको की तरह बहने लगे, कुछ युवाओ ने अथक प्रयास कर कई वाहनों को पानी से निकाला.

*कई जगह प्रशासन की अनदेखी की पोल उजागर
बारिश से पूर्व प्रशासन को प्राथमिक तैयारिया करनी जरूरी होती है . जिसमें नलियों की सफाई, बिजली के तारों की दुरुस्ती जैसे कामों का समावेश है, लेकिन पहली ही बारिश में कई जगहों पर नाली से निकला गंदा पानी नागरीकों के घरों में घुसता दिखाई दिया तो कई जगह घंटो बिजली गुल रही, देउरवाडा ग्राम मे जिप उर्दू प्राथमिक शाला परिसर में काफी हद तक बारिश का पानी घुस चुका था. जहां तालाब जैसी स्तिथि देखने को मिली, आगामी समय में जल्द से जल्द प्रशासन इन समस्याओं का निराकरण करे ऐसी मांग गांववासियों द्वारा की जा रही हैं.

Back to top button