अमरावती/ दि.31 – आज गणपति बाप्पा का आगमन हुआ. शहर के 400 मंडलों में भी गणपति बाप्पा विराजमान हुए. ऐसे में हिस्ट्रीसिटर बदमाश किसी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम न दे, शहर का माहौल न बिगडे इस बात का ख्याल रखते हुए पुलिस एक्शन मोड में आ गई. आज सुबह से ही सभी पुलिस थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीसिटर बदमाशों को डिटेन करना शुरु किया है.
शहर के सभी 10 पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से शराब बेचने वाले, हिस्ट्रीसिटर बदमाशों के खिलाफ अभियान शुरु किया. उन बदमाशों को डिटेन करते हुए आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई. शहरभर में पुलिस की जमकर पेट्रोलिंग शुरु है. जगह-जगह पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से शहर में 2 पुलिस उपायुक्त, 5 सहायक पुलिस आयुक्त, 32 पुलिस निरीक्षक, 80 पुलिस उपनिरीक्षक, 1 हजार 650 पुलिस कर्मचारी, 1 एसआरपीएफ कंपनी, 2 आरसीपी प्लाटून, 1 क्यूआरटी प्लाटून, 450 होमगार्ड को बंदोबस्त में तैनात किया गया है. उसी तरह शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर फिक्स पाँईंट लगाया गया है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए 10 सीआर मोबाइल, 7 दामिनी पथक, 16 बीट मार्शल तैनात किये गए हैं.