अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विद्यापीठ के बहुउद्देशीय सभागार व आंतर क्रीडा इमारत का सीएम फडणवीस के हाथों भूमिपूजन

अमरावती/दि.16 – स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ परिसर में बहुउद्देशीय सभागार एवं आंतरगृह क्रीडा इमारत के निर्माण स्थल का आज राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों मुहूरत की कुदाल मारकर और नारियल फोडकर भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, जलसंपदा मंत्री गिरीश महाराज, कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते, विधायक रवि राणा, प्रताप अडसड व प्रवीण तायडे, पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल, जिलाधीश सौरभ कटियार, कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के मुख्य अभियंता गिरीश जोशी व अधीक्षक अभियंता रुपा जिराफे प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इन दोनों इमारतों के निर्माण कार्य का अब जल्द ही शुभारंभ किया जाएगा.

Back to top button