अमरावतीमहाराष्ट्र
सारंग नागठाणे की कला को सराहा सीएम फडणवीस ने

अमरावती /दि.18– विगत 16 अप्रैल को अमरावती विमानतल के उद्घाटन व अमरावती-मुंबई हवाई सेवा का शुभारंभ करने हेतु अमरावती पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को श्री आर्ट कला वर्ग व कला निर्मिती के संचालक सारंग नागठाणे ने डिजिटल पद्धति से तैयार किया गया सीएम फडणवीस व पीएम नरेंद्र मोदी का चित्र प्रा. डॉ. रविकांत कोल्हे के जरिए भेंट किया. जिसे देखकर सीएम फडणवीस ने सारंग नागठाणे की कला को लेकर सराहना करते हुए दोनों चित्रों को देखकर आनंद भी व्यक्त किया. साथ ही सारंग नागठाणे की प्रशंसा भी की.