अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नवाथे चौक पर सीएम फडणवीस का राणा दंपति द्वारा भव्यदिव्य स्वागत

जेसीबी से पुष्पवर्षा कर व हार पहनाकर किया गया सीएम का सत्कार

अमरावती/दि.16 – जिले के लिए बहुप्रतिक्षित रहनेवाले अमरावती विमानतल को शुरु करने के साथ ही विमानतल से अमरावती-मुंबई हवाई सेवा का शुभारंभ करने तथा अमरावती विमानतल पर दक्षिण एशिया के सबसे बडे पायलट ट्रेनिंग सेंटर को मंजूरी देने हेतु राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा तथा भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा की ओर से स्थानीय नवाथे चौक पर भव्यदिव्य स्वागत किया गया. जिसके तहत सीएम फडणवीस पर पुष्पवर्षा करने के साथ ही उन्हें जेसीबी मशीन के जरिए हार पहनाकर उनका सत्कार किया गया.
इस समय राणा दंपति ने कोंडेश्वर रोड पर सरकारी मेडीकल कॉलेज मंजूर करते हुए 1600 करोड रुपए देने, नांदगांव पेठ एमआईडीसी में टेक्सस्टाईल पार्क देने, विदर्भ के प्रकल्पग्रस्त किसानों हेतु 832 करोड रुपए का अनुदान देने तथा ग्रामीण पुलिस वसाहत के निर्माण हेतु सीआरएफ फंड अंतर्गत 175 करोड रुपयों की निधि को मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रति आभार ज्ञापित किया. साथ ही कहा कि, इन सभी कामों के चलते अमरावती का बहुत जल्द कायाकल्प हो जाएगा. इस अवसर पर युवा स्वाभिमान पार्टी एवं भाजपा के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button