अमरावती

मुख्यमंत्री महाआरोग्य कौशल्य विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम

कौशल्य प्राप्त कर मरीजों की सेवा हेतु योगदान दें : जिलाधिकारी शैलेश नवाल

  • 20 युवा उम्मीदवारों को नवाल ने किया मार्गदर्शन

अमरावती/दि.9 – कोविड महामारी की पार्श्वभूमि पर वैद्यकीय क्षेत्र में कौशल्य पर आधारित रोजगार के अवसर उपलब्ध है. मुख्यमंत्री महाआरोग्य कौशल्य विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का युवकों से लाभ लेकर मरीजों की सेवा के लिये योगदान देने का आवाहन जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने किया.
मुख्यमंत्री महास्वास्थ्य कौशल्य विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत चयनीत 20 युवक-युवती उम्मीदवारों को जिलाधिकारी व्दारा विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में भेंट देकर मार्गदर्शन किया. इस समय वे बोल रहे थे.इस समय जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम, कौशल्य विकास व उद्योजकता विभाग के सहायक आयुक्त प्रफुल्ल शेलके सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.
जिलाधिकारी नवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट के समय वैद्यकीय क्षेत्र में कुशल मनुष्य बल व तकनीकी कौशल्य प्राप्त व्यक्तियों की आवश्यकता महसूस हुई व आगे ऐसी टीम उपलब्ध होना जरुरी है.उन्होंने युवाओं से वैद्यकीय क्षेत्र के ऑक्सिजन प्लांट की देखभाल व दुरुस्ती, उपचार यंत्रणा आदि बाबत शास्त्रीय जानकारी सहित ज्ञान प्राप्त करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मरीज की बीमारी यह दवा से 50 प्रतिशत ठीक होती है तो उनका मानसिक समुपदेशन करने से 50 प्रतिशत आराम होता है. इसलिए संयम से मरीज व उसके परिजनों से समुपदेशन करते आना चाहिए. कोविड के कारण वैद्यकीय क्षेत्र में अनेक रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं. ऑक्सिजन प्लांट हेन्डलींग,फायर मॅनेजमेंट,बायोमेडिकल इंजीनिअरींग, टेक्निशियन आदि क्षेत्र से संबंधित प्रशिक्षण आत्मसात कर रोजगार प्राप्त कर ने का आवाहन नवाल ने प्रशिक्षणार्थियों से किया. इस समय जिलाधिकारी के हाथों प्रशिक्षणार्थी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण मार्गदर्शन किट का वितरण किया गया.

Related Articles

Back to top button