अमरावतीमहाराष्ट्र
सीएम कार्यालय ने पूछा प्रांजले परिवार का हाल
भारतीय के अनुरोध पर विमान में सीट उपलब्ध

* पहलगाम हमला के बाद फंसे थे अमरावती के पर्यटक
अमरावती/दि.25-स्थानीय रवि नगर गजानन महाराज मंदिर के पास रहने वाले प्रांजले परिवार के पहलगाम हमला पश्चात श्रीनगर में फंसे होने की जानकारी नीकेश उंबरकर और विवेक पांडे ने तुषार भारतीय को दी. भारतीय ने तुरंत मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क किया. सीएम देवेंद्र फडणवीस से प्रांजले परिवार के लिए सुरक्षित लौटती यात्रा हेतु विनती की. तडके चार बजे प्रांजले परिवार से मुख्यमंत्री कार्यालय ने संपर्क किया और राज्य शासन के विशेष विमान में उनके लिए सीटों का प्रबंध करवाया. प्रांजले परिवार अमरावती लौट रहा है. उनके सुरक्षित अमरावती लौटने सहकार्य के लिए तुषार भारतीय ने मुख्यमंत्री फडणवीस, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के प्रति आभार व्यक्त किया.