अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नवाथे चौक की दहीहांडी में आएंगे सीएम शिंदे व डेप्यूटी सीएम फडणवीस

आदित्य रॉय, श्रद्धा कपूर, तुषार कपूर व चंकी पांडे जैसे फिल्मी सीतारों की भी रहेगी मौजूदगी

* युवा स्वाभिमान पार्टी का 1 सितंबर को नवाथे चौक पर आयोजन
अमरावती/दि.29 – आगामी रविवार 1 सितंबर को जिले की पूर्व सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के नेतृत्ववाली युवा स्वाभीमान पार्टी द्वारा नवाथे चौक पर विदर्भस्तरीय दहीहांडी स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हिस्सा लेने हेतु राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे. साथ ही इस आयोजन में गोविंदा टीमों व दर्शकों का उत्साह बढाने हेतु आदित्य रॉय कपूर, श्रद्धा कपूर, तुषार कपूर व चंकी पांडे जैसे फिल्मी सीतारों की भी मौजूदगी भी रहेगी.
बता दें कि, युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा प्रतिवर्ष जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में नवाथे चौक पर विदर्भस्तरीय दहीहांडी स्पर्धा का आयोजन किया जाता है. जिसमें बडे-बडे नेताओं के साथ ही कई फिल्मी सितारों को भी आमंत्रित किया जाता है. साथ ही साथ दहीहांडी के अलावा युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा जरुरतमंदों को साहित्य वितरण व रक्तदान शिविर जैसे सामाजिक उपक्रम भी इन गणमान्यों की उपस्थिति के बीच आयोजित किये जाते है. इसी श्रृंखला के तहत इस वर्ष युवा स्वाभिमान पार्टी के अध्यक्ष व विधायक रवि राणा तथा भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा द्वारा इस वर्ष आगामी 1 सितंबर को नवाथे चौक पर आयोजित होने जा रही दहीहांडी स्पर्धा में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आमंत्रित किया गया. साथ ही इस आयोजन के दौरान गोविंदा टीमों व दर्शकों का उत्साह बढाने हेतु आदित्य रॉय कपूर, श्रद्धा कपूर, तुषार कपूर व चंकी पांडे जैसे फिल्मी कलाकारों को भी निमंत्रित किया गया है. जिसके चलते आगामी 1 सितंबर को नवाथे चौक पर आयोजित होने जा रही दहीहांडी स्पर्धा को लेकर अमरावती शहर सहित जिलावासियों में अच्छी खासी उत्सुकता देखी जा रही है.

* 31 को अभिनेता गुलशन ग्रोवर धारणी में
बता दें कि, परसो शनिवार 31 अगस्त को युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा धारणी में भव्य दहीहांडी स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हिंदी फिल्म जगत के मशहूर विलेन तथा ‘बैडमैन’ के तौर पर विख्यात अभिनेता गुलशन ग्रोवर विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे. जिसके चलते आदिवासी अंचल में भी युवा स्वाभिमान पार्टी की दहीहांडी स्पर्धा को लेकर अच्छी खासी उत्सुकता देखी जा रही है.

Related Articles

Back to top button