अमरावतीमुख्य समाचार

विधायक बच्चू कडू से मिलने पहुंचे सीएम शिंदे

दो दिन से नागपुर में तंबु लगाकर रह रहे है विधायक कडू

* आवास योजना में ग्रामीण क्षेत्रों के साथ अन्याय दूर करने की मांग
* शितसत्र में तंबु से ही विधान भवन तक आना-जाना कर रहे विधायक कडू
अमरावती/ दि.29 – आवास योजना में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के साथ किये जाते भेदभाव को दूर करने और ग्रामीण क्षेत्रों को भी शहरी क्षेत्रों की तरह आवास योजना का लाभ दिये जाने की मांग को लेकर नागपुर शितसत्र के दौरान विधायक बच्चू कडू ने अपने समर्थकों के साथ तंबु में रहते हुए आंदोलन करना शुरु किया. जिसके बाद आज राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अमरावती रोड पर धामणा रोहना स्थित विधायक बच्चू कडू के तंबु को भेंट दी और वहां पर उनके साथ उनकी मांगों के संदर्भ में चर्चा भी की. साथ ही इस समय सीएम एकनाथ शिंदे ने विधायक बच्चू कडू को यह आश्वासन भी दिया कि, आवास योजना में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बीच रहने वाले फर्क को जल्द ही दूर किया जाएगा.
बता दें कि, पीएम आवास योजना का लाभ पाने हेतु शहरी क्षेत्र में 3 लाख रुपए की वार्षिक आय का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होता है तथा शहरी क्षेत्र में इस योजना के तहत 2.50 लाख रुपए का अनुदान दिया जाता है. साथ ही एक परिवार के प्रत्येक सदस्य को इस योजना के तहत घर मिल सकता है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना के लाभ हेतु 21 तरह के दस्तावेजों की मांग की जाती है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में इस योजना के तहत 1.18 लाख रुपए का भी अनुदान दिया जाता है. इसके अलावा परिवार के किसी एक सदस्य को ही इस योजना के तहत घर उपलब्ध कराया जाता है. ऐसे में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग नियमों व मानको को लागू किये जाने को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए विधायक बच्चू कडू ने दोनों क्षेत्र के लिए सम-समान नियम व मानक लागू किये जाने की मांग उठाते हुए विगत 27 दिसंबर से धामणा रोहना गांव के पास तंबु डालकर रहना शुरु किया और नागपुर शितसत्र के दौरान वे इसी तंबु से विधान भवन तक आना-जाना कर रहे है. यहां पर विधायक बच्चू कडू और उनके सैकडों समर्थकों व्दारा दर्जनों तंबु लगाकर एक तरह से अस्थायी बेडा बना लिया गया है. विधायक बच्चू कडू का यह आंदोलन इस समय मीडिया की सुखिर्यों में भी बना हुआ है. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही आज राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने धामणा रोहना गांव में बनाए गए अस्थायी बेडे पर पहुंचकर विधायक बच्चू कडू से उनके तंबु में भेंट दी. जहां पर विधायक बच्चू कडू ने एकबार फिर आवास योजना में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के साथ किये जाने वाले भेदभाव को दूर किये जाने की मांग उठाई. जिसे लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने सकारात्मक रुख दर्शाया. साथ ही आश्वासन दिया कि, सरकार व्दारा इस विषय को लेकर जल्द ही कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा. इस समय सीएम एकनाथ शिंदे ने विधायक बच्चू कडू से तंबु आंदोलन खत्म करते हुए विधायक निवास में रहने का निवेदन किया. जिसे विधायक बच्चू कडू ने भी स्वीकार किया. विशेष उल्लेखनीय है कि, कल 30 दिसंबर को राज्य विधान मंडल के नागपुर शितसत्र का समापन होना है.

Related Articles

Back to top button