अमरावतीमुख्य समाचार
24 को सीएम शिंदे अमरावती में
राजमाता अहिल्यादेवी फाउंडेशन के कार्यक्रम मेें रहेंगे उपस्थित

अमरावती/दि.17 – आगामी 24 दिसंबर को राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अमरावती के दौरे पर आ रहे है. वे स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में राजमाता अहिल्यादेवी फाउंडेशन द्बारा आयोजित राज्यस्तरीय स्त्री शक्ति पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित रहेंगे.
इस आयोजन के मद्देनजर मनपा द्बारा 23 व 24 दिसंबर को सांस्कृतिक भवन आरक्षित रखा गया है. जिसके तहत 23 दिसंबर को सांस्कृतिक भवन में कार्यक्रम की पूर्व तैयारी होगी और 24 दिसंबर को राजमाता अहिल्यादेवी फाउंडेशन का राज्यस्तरीय स्त्री शक्ति पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा.