अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीएम शिंदे की बेलोरा में अगवानी

अमरावती/दि.24 – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज लाडली बहना योजना के लाभार्थियों को लाभ देने यवतमाल में आयोजित संभाग स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य रुप से भाग लेने पधारें. उनका विशेष सरकारी हवाई जहाज बेलोरा विमानतल पर उतरा. जहां शिवसेना शिंदे गट के नेता पूर्व विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे, युवा सेना नेता राम पाटिल, सेना नेता निशांत हरणे, प्रवीण दिधाते आदि ने मुख्यमंत्री की अगवानी की. शिवसेना जिला प्रमुख अरुण पडोले ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्यमंत्री शिंदे का स्वागत किया.

Back to top button