अमरावती

मानधन वृद्धि के लिए सीएम शिंदे से होगी चर्चा

विधायक प्रवीण पोटे ने आंगनवाडी सेविकाओं को दिया आश्वासन

अमरावती/दि.10 जिले में कार्यरत आंगनवाडी सेविकाओं व्दारा मानधन में वृद्धि किए जाने की मांग उठाए जाने पर पूर्व राज्यमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से जल्द ही चर्चा करने का आश्वासन दिया, साथ ही उन्होंने सैकडों आंगनवाडी सेविकाओं के मानधन में वृद्धि किए जाने की मांग सीएम एकनाथ शिंदे व डेप्युटी सीएम देवेंद्र फडणवीस से की.
बढती मंहगाई को ध्यान में रखते हुए आंगनवाडी सेविकाओं को उचित मानधन मिले इस आशय की मांग को समर्थन देते हुए पूर्व राज्यमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने कहा कि, सरकार की विभिन्न योजनाओं को लोकाभिमुख करने हेतु आंगनवाडी सेविकाओं को दिन-रात काम करना पडता हैं. किंतु काम के घंटे अधिक और वेतन कम, एैसी स्थिति हैं. इस बात से वे वाकिफ हैं, इससे पहले भी भाजपा सरकार ने ही आंगनवाडी सेविकाओं के मानधन में वृद्धि की थी और अब भी भाजपा व्दारा ही आंगनवाडी सेविकाओं को उनका अधिकार दिलाने का काम किया जाएगा. वे खुद इस बारे में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात करते हुए इस बारे में आवश्यक प्रयास करेंगे.
इस समय भाजपा के शहर उपाध्यक्ष अजय सामदेकर, भाजपा एससी सेल के शहर उपाध्यक्ष संजय आठवले सहित करुणा वानखेडे, मंजु पवार, माधुरी तायडे, जयश्री पातुर्डे, संजीवनी कोल्हे, विमल थोरात, सुंनदा हिवराले, शेखर नवले, उमा मालकर, मंजू पवार, वैशाली वरुडकर, रुपाली हिरुलकर, प्रियंका इंगले, जया ठाकरे, अर्चना पिंजरकर, अलका हिवराले, प्रतिभा उमाले, रंजना वानखडे व प्रमिला डोंगरे सहित अनेकों आंगनवाडी सेविकाएं उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button