अमरावतीमुख्य समाचार

सीएम ने की वीसी, आयुक्त और सीएस से बात

कोरोना के नए सबवेरिएंट को लेकर सतर्कता

* आज से अमरावती में बढाई गई सैम्पल जांच
अमरावती/दि. 22- कोरोना के नए सबवेरिएंट जेएन.1 का भले ही क्षेत्र में एक भी मरीज अभी तक नहीं मिला है. किंतु राज्य सरकार सभी खबरदारी बरत रही है. स्वयं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार शाम वीडियो संदेश जारी कर प्रदेश के लोगों को सावधान रहने आगाह किया. उसी प्रकार सभी विभागीय आयुक्त और जिला शल्य चिकित्सकों से वीसी के जरिए संवाद किया. उन्हें सभी प्रकार सावधानी बरतने के निर्देश सीएम ने दिए. अमरावती में विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पांडेय, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले और प्रयोगशाला के डॉ. प्रशांत ठाकरे ने उपस्थिति दर्शायी. आज से अमरावती में संदिग्ध सैम्पल की संख्या बढा दी गई है. तथापि अब तक एक भी संदिग्ध नए कोरोना सबवेरिएंट का नहीं मिलने की जानकारी उन्होंने दी. डॉ. ठाकरे ने बताया कि नए विषाणु की जांच हेतु 500 से अधिक आरटीपीसीआर उपलब्ध है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग व्दारा जो गाइडलाइन आज जारी होगी, उस हिसाब से अमरावती में भी कदम उठाए जाएंगे, खबरदारी बरती जाएगी.

Related Articles

Back to top button