अमरावतीमुख्य समाचार

नवाब मलिक को मंत्रिमंडल से बाहर निकाले सीएम ठाकरे

शहर भाजपा ने उठाई मांग, राजकमल चौक पर किया प्रदर्शन

अमरावती/दि.24– राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री रहनेवाले नवाब मलिक के अंतरराष्ट्रीय माफीया सरगना दाउद इब्राहीम के साथ संबंध और आर्थिक तार जुडे हुए है. यह बात पूछताछ के दौरान साबित हो जाने के चलते प्रवर्तन निर्देशालय द्वारा नवाब मलिक को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में अब राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को चाहिए कि, वे ऐसे भ्रष्ट व देशद्रोही व्यक्ति को तुरंत अपने मंत्रिमंडल से बाहर निकाले. इस आशय की मांग को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी की शहर ईकाई द्वारा राजकमल चौक पर तीव्र निषेध प्रदर्शन किया गया.
भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के नेतृत्व में किये गये इस आंदोलन में कहा गया कि, ईडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद नवाब मलिक को मंत्रिमंडल से निकालने की बजाय मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे व राकांपा प्रमुख शरद पवार द्वारा उनका बचाव किया जा रहा है. यह अपने आप में बेहद शर्मनाक व क्षोभजनक स्थिति है. जिसका सीधा मतलब यह है कि, खुद राज्य सरकार और महाविकास आघाडी के नेताओं द्वारा भ्रष्टाचार व देशद्रोह के मामले में लिप्त व्यक्ति का साथ दिया जा रहा है. जिसके लिए राज्य सरकार की जितनी निंदा की जाये कम है.
इस निषेध प्रदर्शन में वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे, मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय, पार्षद सुरेखा लुंगारे, राधा कुरील, लवीना हर्षे, मनपा के स्वीकृत पार्षद डॉ. प्रणय कुलकर्णी, पूर्व शहराध्यक्ष जयंत डेहनकर, महिला शहराध्यक्ष लता देशमुख तथा रश्मी नावंदर, राजेश गोयनका, कौशिक अग्रवाल, सुनील साहू, ललीत समदूरकर, श्रध्दा गहलोत व तृप्ती वाठ सहित भाजपा के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button