अमरावती

‘ऊंची दुकान, फीका पकवान’ रही सीएम ठाकरे की सभा

भाजपा नेता डॉ. अनिल बोंडे ने की आलोचना

अमरावती/दि.16- विगत शनिवार को मुंबई में हुई सीएम उध्दव ठाकरे की सभा एक तरह से ‘ऊंची दुकान, फीका पकवान’ वाला मामला रही. इस आशय के शब्दों में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. अनिल बोंडे ने सीएम उध्दव ठाकरे और उनकी सभा की आलोचना की है.
डॉ. अनिल बोंडे के मुताबिक सीएम उध्दव ठाकरे संभवत: मुंबई को ही पूरा महाराष्ट्र समझ लेते है और उन्होंने किसानों तथा युवाओं के मामलों को लेकर अपनी सभा में एक भी शब्द नहीं कहा. यद्यपि वे औरंगाबाद का मौखिक उल्लेख संभाजी नगर करते है, लेकिन इसका उल्लेख सरकारी दस्तावेजों में संभाजीनगर करने को लेकर उन्होंने आज तक कोई प्रयास नहीं किया और इसे लेकर अपनी सभा में एक भी शब्द नहीं कहा, जबकि इस सभा का आयोजन ही छत्रपति संभाजी महाराज का उनकी जयंती अवसर पर अभिवादन करने हेतु किया गया था.
इस समय डॉ. अनिल बोंडे ने केतकी चितले के साथ-साथ राकांपा प्रमुख शरद पवार की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि, निश्चित रूप से केतकी चितले से गलती हुई है और किसी बुजुर्ग व्यक्ति के लिए निम्नस्तर की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए, लेकिन इस मामले को लेकर शरद पवार भी चूक गये और वे अपने समर्थकों को उग्र प्रतिक्रिया देने से रोकने में नाकाम रहे. डॉ. बोंडे के मुताबिक शरद पवार सीधे-सीधे हिंदू धर्म में फूट डालना चाहते है. साथ ही चूंकि देवेंद्र फडणवीस ब्राह्मण है, अत: उनके खिलाफ अन्य जाति व समाज को भडकाने का कुटिल कारस्थान शरद पवार द्वारा किया जा रहा है. जिसके परिणाम भयानक भी हो सकते है. क्योंकि इसकी वजह से हिंदू समाज जाति-पाती में और अधिक बंट जायेगा.

Related Articles

Back to top button