अमरावती

सीएम उध्दव ठाकरे हुए फेसबुक लाईव

राज्य की जनता के साथ साधा सीधा संवाद

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ – राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे (State Chief Minister Uddhav Thackeray) ने रविवार की दोपहर फेसबुक पर लाईव आते हुए राज्य की जनता के साथ संवाद साधा और कोरोना प्रतिबंधात्मक उपायों को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कामों के साथ ही इन दिनों चर्चा में चल रहे विभिन्न मसलों को लेकर बात की. सीएम उध्दव ठाकरे ने कहा कि, इस समय राज्य में कोरोना के मरीज दिनोंदिन बढ रहे है. ऐसे में इस बात को लेकर काफी चिंता है कि, राज्य में कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि हर एक को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. राज्य सरकार द्वारा आगामी १५ सितंबर से मेरा परिवार-मेरी जिम्मेदारी अभियान शुरू किया जा रहा है. इसमें हर किसी ने सहभागी होते हुए अपनी ओर अपने परिजनों की स्वास्थ्य जांच करवानी चाहिए. इसके साथ ही हर किसी ने मास्क व सैनिटाईजर का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों का पालन भी करना चाहिए. सीएम ठाकरे ने कोरोना काल के दौरान सभी पर्व व त्यौहारों को बेहद साधे व सामान्य ढंग से मनाने हेतु राज्य की जनता के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि, सरकार द्वारा आम जनजीवन को पहले की तरह सामान्य करने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे है और इसी के तहत विगत कुछ समय से मिशन बिगेन अगेन अंतर्गत अधिकांश कामकाज व व्यवहारों को शुरू करने की अनुमति दे दी गई है. उन्होंने राज्य के सभी सांसदों, विधायकों, मनपा पार्षदों व पंचायत सदस्यों जैसे जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र की जनता को कोरोना महामारी के खिलाफ जागरूक करने का आवाहन भी किया है. साथ ही कहा कि, अब राज्य में किसानों को केवल गारंटी मूल्य नहीें बल्कि उनकी उपज का उचित मूल्य दिया जायेगा. इस समय मराठा आरक्षण को मिले स्थगनादेश की वजह से मराठा समाज में फैली उत्तेजना को शांत करते हुए सीएम उध्दव ठाकरे ने कहा कि, सरकार पूरी तरह से मराठा समाज के साथ खडी है. अत: मराठा समाज को सडक पर उतरकर आंदोलन करने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं विरोधी दलों को जवाब देते हुए सीएम उध्दव ठाकरे ने कहा कि, कोरोना काल के दौरान भी राजनीति करनेवाले लोगों को वे मुख्यमंत्री पद के दायरे से बाहर आकर जवाब देंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, इस दौरान उनका समूचे राज्य के हालात पर पूरी नजर रही. और जीन-जीन स्थानों पर विपक्षी दल के प्रतिनिधी नहीं पहुंच पाये, उन सभी स्थानों पर उन्होंने आधूनिक तंत्रज्ञान के जरिये अपनी पहुंच बनायी है. और जिम्मेदार अधिकारियोें के साथ चर्चा भी की है.

Related Articles

Back to top button