कल गुरुकुंज में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा
राष्ट्रसंत की कर्मभूमि से बीजेपी के प्रचार अभियान की शुरूआत
* भाजपा कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह
अमरावती/ दि. 5 – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा भाजपा के स्टार प्रचारक फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ का कल 6 नवंबर को जिले में आगमन होने जा रहा है. उन्हीं की गुरुकुंज में दोपहर 1 बजे आयोजित सभा से जिले में बीजेपी का विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान प्रारंभ होगा. भाजपा ने कांग्रेस की यशोमति ठाकुर के गढ से प्रचार का शुभारंभ करने का निर्णय किया है. जिससे भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हो गया है. उल्लेखनीय है कि, योगी आदित्यनाथ की जनसभा की सभी भागों से जोरदार डिमांड आने के दावे भाजपाई करते रहे हैं. ऐसे में गुरुकुंज में कल दोपहर उनकी जनसभा को लेकर सामान्य पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्सुकता और उत्साह दोनों दिखाई पड रहे हैं.
भाजपा जिला महासचिव विवेक गुल्हाने ने अमरावती मंडल को बताया कि, सीएम योगी आदित्यनाथ सर्वप्रथम भाजपा चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की कर्मभूमि गुरूकुंज मोझरी आश्रम से करेंगे. बुधवार को योगी आदित्यनाथ दोपहर 1 बजे भाजपा उम्मीदवार राजेश वानखडे की प्रचार रैली में हिस्सा लेंगे और प्रचार सभा को संबोधित करेंगे.
भाजपा के सर्वश्री प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, शिवराय कुलकर्णी, नितिन गुडधे पाटिल, विवेकजी गुल्हाने, किरण महल्ले, प्रा. रवि खांडेकर, जयंत डेहनकर, प्रदीप गौरखेडे, छाया दंडाले, किरण पातुरकर, एड. प्रशांत देशपांडे आदि ने जनसभा में हजारों की संख्या में उपस्थिति का आवाहन किया है. गुल्हाने ने बताया कि, वाशिम से सीधे गुरुकुंज पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की समाधि को नमन करेंगे. उपरांत सीधे सभास्थल पहुचेंगे और सभा उपरांत नागपुर के लिए रवाना होंगे.
तिवसा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा ने राजेश वानखडे को कांग्रेस नेत्री विधायक यशोमती ठाकुर के खिलाफ मैदान में उतारा है. यशोमती ठाकुर तीन बार यहां से चुनाव जीत चुकी है. चौथी बार यशोमती ठाकुर को रोकने के लिए भाजपा ने राजेश वानखडे को उम्मीदवार बनाया है. इस बार भाजपा ने अपनी ताकत तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में लगा दी है. जिसमें बुधवार दोपहर 1 बजे योगी आदित्यनाथ प्रचार रैली में शामिल होंगे और तिवसा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले क्षेत्रों में प्रचार करेंगे. यूपी के सीएम की सभा हेतु व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त रखने की जानकारी एसपी विशाल आनंद ने दी. उन्होंने बताया कि, करीब 400 अधिकारी और कर्मी सुरक्षा व चुनाव संबंधी इंतजाम में तैनात किए गए हैं.