अमरावतीमहाराष्ट्र

‘पैलेटिव केयर एन्ड ऑफ लाइफ केयर’ विषय पर सीएमई

पद्मश्री डॉ.मेश्राम, सिम्हा व गुरसानी की उपस्थिति

अमरावती/दि.6– अमरावती न्युरो सोसायटी, ए. पि. अमरावती व आयएमए अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 5 मई को पैलेटिव केयर एन्ड ऑफ लाइफ केयर इस विषय पर सीएमई आयोजित की गई थी. इस विशेष सत्र के लिए मेडिकल क्षेत्र के डॉ. नागेश सिम्हा, डॉ. रूप गुरसानी, पद्मश्री डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम प्रमुख अतिथि एवं वक्ता के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम के आरंभ में डॉ.सिम्हा ने नाट्यमय तरीके से विषय पर प्रकाश डाला. इसके पश्चात अमरावती न्यूरो सोसायटी, ए. पि. अमरावती व आयएमए अमरावती की ओर से पद्मश्री डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम का सत्कार किया गया. इस अवसर पर डॉ.चंद्रशेखर मेश्राम ने कहा कि, मेरा यह सत्कार यानी कई लोगों का सत्कार है, जिन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में काम करते समय मुझे सहयोग किया.

सीएमई में पैलेटिव केयर एन्ड ऑफ लाइफ केयर इस विषय पर डॉ. रूप गुरसानी और डॉ. नागेश सिम्हां ने प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन डॉ. वैशाली धांडे व डॉ. श्रेया गांधी ने किया. अमरावती न्यूरो सोसायटी के सचिव डॉ. सिकंदर अडवानी ने सभी का आभार माना. कार्यक्रम में ए. पि. ए. अध्यक्ष डॉ. अद्वैत महल्ले, पूर्व आय. एम. ए. अध्यक्ष डॉ. अश्विनी कुमार देशमुख, अमरावती न्यूरो सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. योगेश सावदेकर, डॉ आनंद काकानी, डॉ. शर्मिष्ठा बेले, डॉ. एस. के. पुंशी, डॉ उमाले, डॉ. निरज मुरके, डॉ. स्वप्नील पाटील, डॉ. पंकज इंगले, डॉ. सि.एन. कुलकर्णी, डॉ. तृप्ती जवादे, डॉ. विजय बख्तार, डॉ. परीक्षित ठाकरे, डॉ. प्रणित काकडे, डॉ. सीमा आडवानी, डॉ. अनुराधा काकानी, डॉ. पंकज इंगले, डॉ. आशिष भट्टड, डॉ. राहुल अंबुलकर, डॉ. रुपेश माकडे, डॉ. स्वप्नील कोथलकर, डॉ. अमोल ढगे, डॉ. अभिजित बेले, डॉ. ऋतुराज देशमुख, डॉ. स्वरूप गांधी, आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button