अमरावती

सहमंत्री मयुर जयस्वाल व संयोजक बने त्रीदेव डेंडवाल

महानगर विश्व हिंदु परिषद पदाधिकारियों की नियुक्तियां

अमरावती/ दि.11 – विश्व हिंदु परिषद की तीन दिवसीय प्रांतिय परिषद गोंदिया में ली गई. इस परिषद में अमरावती महानगर के पदाधिकारियों की नियुक्तियां की गई. जिसमें सहमंत्री मयुर जयस्वाल व संयोजक पद पर त्रीदेव डेंडवाल का चयन किया गया.
प्रांतिय परिषद में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ.रविंद्र नारायण सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्रीरंग राजे उपस्थित थे. संगठन कार्य हेतु अमरावती महानगर सहमंत्री के रुप में मयुर जयस्वाल व बजरंग दल महानगर संयोजक पद पर त्रीदेव डेंडवाल की नियुक्ति की गई. प्रांत मंत्री गोविंद शेंडे ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी. इस समय राजेश्वर निवल, देवेंद्र मिश्रा, हेमंत जांभेकर, एड. अमोल अंधारे, संतोष गहरवाल, बंटी पारवानी, दिनेश सिंह, शरद अग्रवाल, चेतन वाटनकर, प्रा. राजीव देशमुख, दीपक पाठक, प्रा. शंतनु भंडारकर, गुरुदयाल बावरी आदि उपस्थित थे.

Back to top button