4 अवैध साहूकारों के यहां सहकार विभाग दल के छापे
कोरे धनादेश, स्टैम्प पेपर सहित दस्तावेज किये जब्त

अमरावती/दि.8 – अवैध साहूकारी की शिकायत निमित्त शहर सहित वरुड, राजुरा बाजार और कवठा बहाली में सहकार विभाग के दल ने शुक्रवार को छापामार अभियान चलाया. इस छापे में कोरे धनादेश, स्टैम्प पेपर, खरीदी खत, वाहनों की आरसी सहित अवैध साहूकारी बाबत अन्य दस्तावेज बरामद हुए. देर रात तक यह कार्रवाई शुरु थी. पिछले दो माह मेें यह दूसरी कार्रवाई रहने से अवैध साहूकारों में हडकंप मच गया है.
जिला उपनिबंधक शंकर कुमार के निर्देश पर 4 दल का गठन किया गया और शुक्रवार को छापे मारे गये. इसमें एआर किशोर इंगले के नेतृत्ववाले दल ने शकर के कांग्र्रेस नगर में प्रकाश तुलसीराम बहाले के घर छापा मारा. जिसमें अवैध साहूकारी बाबत 5 खरीदी खत बरामद हुए. दूसरी कार्रवाई में सहायक निबंधक आशीष चर्जन के नेतृत्व वाले दल ने राजूरा बाजार के लाईसेंसधारक साहूकार चंद्रकांत मालपानी के घर में छापा मारा. इसमें कोरे धनादेश, स्टैम्प पेपर, उधारी की रसीदें, प्लॉट खरीदी के कागजपत्र जब्त किये गये. तीसरी कार्रवाई में परेश गुल्हाने के नेतृत्व वाले दल ने कवठा बहाले के प्रकाश तुलसीराम बहाले के घर की, लेकिन यहां अवैध साहूकारी बाबत कोई भी कागजपत्र बरामद नहीं हुए.
* वरुड में मिले अवैध साहूकारी के भारी दस्तावेज
चौथे छापे में प्रीति धामने के नेतृत्व वाले दल ने वरुड शहर निवासी योगिता राजाराम वानखडे उर्फ योगीता उमेश बोके के घर छापा मारा. यहां अवैध साहूकारी बाबत 91 कागजपत्र बरामद किये गये. इसमें 27 कोरे धनादेश, 29 उधारी की चिट्ठियां (100 और 500 रुपए के स्टैम्प पेपर पर), वाहन के 10 आरसी और 2 रजिस्टर जब्त किये गये, ऐसा सुधीर मानकर ने बताया है.