* मनपा आयुक्त डॉ. आष्टीकर के आदेश
अमरावती/दि.24– शहर के सभी कोचिंग क्लासेस संचालकों को महानगरपालिका द्बारा अग्निसुरक्षा के प्रबंध करने के नोटीस जारी किये गये. लेकिन कोचिंग क्लासेस संचालकों ने मनपा की नोटीस का जवाब तक नहीं दिया. जिससे नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी कोचिंग क्लासेस को 31 मई से सील करने की कार्रवाई मनपा शुरु करेगी. कोचिंग क्लासेस में अग्निसुरक्षा के प्रबंध कर मनपा से एनओसी प्राप्त करने के लिए 28 मई तक की डेडलाईन प्रशासन ने तय की है. 28 मई तक यह प्रक्रिया पूर्ण करना बंधनकारक है. अन्यथा 31 मई से मनपा अपनी कार्रवाई शुरु करेगी, ऐसा निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने बताया.
अमरावती मनपा क्षेत्र में 250 से अधिक कोचिंग क्लासेस शुरु है. इनमें से 103 कोचिंग क्लासेस को मनपा द्बारा नोटीस जारी किये गये. इन में से 25 कोचिंग क्लासेस संचालकों ने मनपा से आवेदन उठाये, लेकिन अब तक केवल एक कोचिंग क्लासेस ने अग्निसुरक्षा के प्रबंध, फायर फायटींग सुविधा तैनात कर मनपा से अनुमति प्राप्त की. लेकिन शेष सैकडों कोचिंग क्लासेस संचालकों ने अभी तक फायर ऑडिट प्रस्तुत नहीं किया है. जिस पर अब कडी कार्रवाई करने की तैयारी मनपा ने कर ली है.