
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – राज्य के लाखों सुशिक्षित बेरोजगार कोचिंग क्लासेस का व्यवसाय कर रहे है. पालक अपने पाल्यों को अपनी इच्छा से कोचिंग क्लास में भिजवाते है. कोचिंग क्लास के संचालक भी सुबह 6 बजे से शाम तक विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करते है. किंतु पिछले 15 महीनों से लॉकडाउन के चलते कोचिंग क्लासेस शासन द्बारा बंद कर दिए गए थे.
कोचिंग क्लासेस व्यवसायियों को आर्थिक संकटों से जूझना पड रहा है. तत्काल कोचिंग क्लासेस शुरु किए जाने की अनुमति दी जाए ऐसी मांग कोचिंग क्लासेस टीचर्स फेडरेशन एंड सोशल फोरम ऑफ महाराष्ट्र द्बारा जिलाधिकारी से की गई. प्रदेश अध्यक्ष प्रा. बंडोपंत भुयार तथा जिलाध्यक्ष सुनील मानकर द्बारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा गया और तत्काल कोचिंग क्लासेस व्यवसायियों की समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई.