कोचिंग के रेट बहुत थे, सेल्फ स्टडी कर ली
क्लर्क के बेटे श्रेयश का कहना
अमरावती/दि.23- पढाई के प्रति लगन आप को निश्चित ही सफलता दिला सकती है. महेनत की जोड से मनचाही सफलता प्राप्त करने से कोई रोक नहीं सकता. इस प्रकार के विचार कक्षा 12 वीं के राज्य बोर्ड के इम्तहान में लगभग 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले श्रेयश संतोष सुरोसे ने व्यक्त किये. श्रेयश की सफलता ऐसे बडी है कि, उसने बगैर कोचिंग क्लास लगाये सेल्फ स्टडी के बल पर अपनी कक्षा के कई विद्यार्थियों की तुलना में बहुत अच्छे मार्क्स प्राप्त किये. श्रेयश ने अमरावती मंडल से बातचीत में बहुत सहजता से कह दिया कि, कोचिंग के, ट्यूशन के रेट बहुत थे. उतने पैसे नहीं थे. इसलिए एक एप डाउनलोड किया और खुद पढाई कर ली. श्रेयश ने बहुत बडी बात कह दी है.
* आईआईटी जाना है सपना
श्रेयश के पिता समर्थ हाईस्कूल में जॉब करते हैं. उसकी मां नंदा अध्यापिका है. घर में दादाजी भी है. श्रेयश ने कहा कि, उसने जेईई मेन क्लीयर कर ली है. इसके लिए भी उसने कोई ट्यूशन नहीं ली. श्रेयश अब जेईई एडवॉन्स की तैयारी में जुटा है. पढाई के बीच अमरावती मंडल से बात करते हुए श्रेयश ने बताया कि, उसका सपना इंजीनियर बनना है. आईआईटी में प्रवेश मिल जाये, तो क्या ही बेहतर हो, उसकी कोशिश जारी है. श्रेयश ने प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग ली. अगले रविवार को होने जा रही जेईई के लिए वह प्राणपन से जुटा है. अपने माता-पिता का एकलौता बेटा श्रेयश समर्थ कॉलेज में जनरल साइंस का विद्यार्थी रहा. उसकी बहुतेरे लोग सराहना कर रहे हैं.