अमरावतीमहाराष्ट्र

कोयला लदा ट्रेलर उलटा, चालक की मौत

अमरावती/दि.30- समिपस्थ तिवसा तहसील अंतर्गत मोझरी से डवरगांव मार्ग पर कोयला लदा ट्रक अचानक ही सडक पर उलट गया. इस हादसे के चलते ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा मंगलवार की सुबह 7.30 बजे के आसपास मोझरी से डवरगांव मार्ग पर मालेगांव के निकट घटित हुआ. मृतक ट्रक चालक की शिनाख्त कैलाश उत्तमराव गिरी (37, माझरी, तह. वरोरा, जि. चंद्रपुर) के तौर पर हुई है.
जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक एमएच-40/सीटी-8543 कोयला लादकर चंद्रपुर से रतन इंडिया औष्णिक विद्युत प्रकल्प की ओर आ रहा था. परंतु औष्णिक प्रकल्प से कुछ ही दूरी पर रहते समय मालेगांव के पास स्थित घुमावदार रास्ते से गुजरते वक्त ट्रेलर असंतुलित होकर सडक किनारे उलट गया. इस समय वाहन में अकेले ही रहनेवाले ट्रक चालक कैलाश गिरी की बुरी तरह घायल होकर मौके पर मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही माहुली जहांगीर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सामान्य अस्पताल भिजवाया. मामले की जांच जारी है.

Back to top button