अमरावती/प्रतिनिधि दि.5 – बारिश के दिनों में सांप सहित जहरिले जीवजंतू बडे पैमाने पर निकलते है. वैसे भी हरियाली बढने से ग्रामीण इलाकों में सांपों की तादाद बढ जाती है. बडनेरा के नजदीक अडगांव, जावरा, जुलू में आज प्रहार सर्पमित्र संगठन के सर्पमित्रों ने तीन को जीवनदान दिया. इनमें कोबरा, अजगर और धामन सांप का समावेश है.
प्रहार सर्पमित्र संगठन के अध्यक्ष हिरास्वामी अन्ना को खबर मिली कि अडगांव, जावरा व जुलू गांव में सांपों के दर्शन हो रहे है. जिसके बाद हिरास्वामी अन्ना ने अपने प्रहार सर्पमित्रों को ग्रामीण इलाकों में रवाना किया. अडगांव में एक कोबरा सांप को सर्पमित्रों ने पकडा. वहीं जावरा में एक 8 फीट लंबाई वाले अजगर को पकडा गया. वहीं जुलू गांव से एक मोटी लंबे धामन सांप को पकडकर जीवनदान दिया गया.इस समय सर्पमित्र संगठन के अध्यक्ष हिरास्वामी अन्ना, अभिषेक भाकरे, शाहरुख खान, गणेश दुर्योधन, भूषण चौधरी, उदय खंडार, राहुल वानखडे ने सांपों का रेस्क्यू कर बडनेरा वनपरिक्षेत्र कार्यालय में लाया. वहां पर सहायक वनपरिक्षेत्र अधिकारी विनय धवडे को जानकारी दी गई. उन्होेंने तीनों सांपों का निरीक्षण किया. इसके बाद तीनों सांपों को जंगल में सुरक्षित छोड दिया.