अमरावती

१० फीसदी कम हुई नारियल की बिक्री

कोरोना का असर नारियल बिक्री पर भी देखने को मिली

अमरावती  प्रतिनिधि/ दि.२६ – गणेशोत्सव (Ganesh Festival) व महालक्ष्मी त्यौहार के दौरान नारियल की बिक्री (Coconut Sale) बडे पैमाने पर की जाती है. लेकिन इस बार अमरावती शहर में नारियल की बिक्री पर भी कोरोना का असर देखने को मिला है. इस बार नियमित होने वाली बिक्री से १० फीसदी नारियलों की बिक्री होने की जानकारी नारियल के होलसेल विक्रेता जयप्रकाश लुल्ला ने दी है. यहां बता दे कि प्रति वर्ष गणेशोत्सव व महालक्ष्मी त्यौहार के दौरान नारियल की बडे पैमाने पर बिक्री होती है, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि त्यौहारों के दौरान नारियलों की बिक्री पर असर हुआ है. शहर में आंध्रप्रदेश से नारियल की खेप बुलाई जाती है, लेकिन इस बार आंध्रप्रदेश की नारियल की आवक काफी कम हुई है. जिसकी वजह से नारियल खपत भी कम हुई है. अ्नसर गणेशोत्सव के दौरान नारियलों की बिक्री में दोगुना से तीगुना बिक्री होती है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते नारियलों की बिक्री पर भी असर पडा है. अमरावती शहर में नारियल के ६ होलसेल विके्रता है. इन सभी विक्रेताओं के पास से भी १० फीसदी से कम नारियलों की बिक्री हुई है. कोरोना का असर इस बार नारियल व्यवसाय पर भी देखा गया है. १०० नग नारियल कोे १७०० से १७५० रुपए भाव मिल रहा है. वहीं चिल्लर बाजार में नारियल २० से २५ रुपए प्रति नग के भाव में बेचे जा रहे है.

Back to top button