नवनीत राणा की प्रचार सभा में तोडी आचारसंहिता
संजय हिंगासपुरे व अन्य पर केस
अमरावती/दि. 23- संत गाडगेबाबा मंदिर के सामने मैदान पर 18 अप्रैल को आयोजित धार्मिक कार्यक्रम और प्रचार सभा में आचारसंहिता भंग करने के कारण पुलिस ने उडनदस्ते की शिकायत पर युवा स्वाभिमान नेता संजय हिंगासपुरे और अन्य के विरुद्ध जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 188 और भादंवि धारा 125 के तहत अपराध दर्ज किया है. उडनदस्ते के सुधीर मंडवे ने शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत के अनुसार मंडवे अपनी ड्यूटी पर स्टाफ सहित मौजूद थे. भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा के प्रचारार्थ हिंगासपुरे ने गाडगेबाबा मैदान पर सभा रखी थी. रात सव्वानऊ बजे प्रत्याशी नवनीत राणा, विधायक रवि राणा पहुंचे. सभा में आरोपी आयोजको ने लाऊड स्पीकर से मंच पर लगाई गई विशाल एलईडी स्क्रिन से आपत्तिजनक वीडिओ प्रसारित किया. आरोपी ने प्रचार के भाषण के तय समय से अधिक समय तक कार्यक्रम शुरु रखा. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत से किया गया. चुनाव आयोग के अधिकारियों के अधीनस्थ विधि अधिकारियों ने मौके का मुआयना कर दिखाई गई वीडिओ की जांच की तो उसमें आचारसंहिता का उल्लंघन करने की बात देखी गई है. आयोजक आरोपी विरुद्ध कार्रवाई के लिखित आदेश दिए गए. जिससे आरोपी संजय हिंगासपुरे और अन्य के खिलाफ द्वेष फैलाने का विषय पाया गया और अपराध दर्ज करने कहा गया है. इस आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.