सूरज मिश्रा के खिलाफ आचार संहिता का मामला दर्ज
अमरावती/दि.21– अमरावती लोकसभा चुनाव के धामधूम में आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने का पहला मामला दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक राजापेठ पुलिस ने युवा स्वाभिमान के पदाधिकारी सूरज मिश्रा के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
बताया जाता है कि, सूरज मिश्रा ने बिना अनुमति के अपने नेता विधायक और सांसद की फोटो लगवाकर महिला सम्मेलन लेते हुए कुछ सामग्री का वितरण समारोह आयोजित किया था. जिसकी किसी भी तरह की अनुमति पुलिस द्वारा नहीं ली गई थी.
सांसद नवनीत राणा लोकसभा चुनाव की उम्मीदवार होकर ऐसे में उन्हीं के पार्टी के सूरज मिश्रा द्वारा 20 मार्च को एक सम्मेलन आयोजित करते हुए मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया गया. जिसकी जानकारी प्रशासन के एक जांच दल को पता चलते ही तुरंत घटनास्थल पर जांच दल के प्रमुख ऋषिकेश संजय मेश्राम ने घटनास्थल पहुंचकर जांच पडताल की तो आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया. सूरज मिश्रा ने 20 मार्च को स्थानीय ओसवाल भवन में महिला संमेलन का आयोजन किया था.