* शीघ्र आयेेंगे आदेश, विकास कार्य पकडेंगे गति
अमरावती/ दि. 1 – लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने से अब चुनावी आचार संहिता शिथिल होने की संभावना है. राज्य चुनाव आयोग इस बारे में कल आदेश जारी कर सकता है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के समय ही जिलाधीश और चुनाव निर्णय अधिकारी सौरभ कटियार ने संकेत दिए थे कि मतदान पश्चात आचार संहिता शिथिल होगी. जिससे अटके पडे विकास कामों को गति मिलेगी.
* क्या कहते हैं अधिकारी
अपर जिलाधीश सूरज वाघमारे ने बताया कि चुनाव आयोग आचार संहिता शिथिल करने गाइड लाइन देता है. वह गाइड लाइन अमरावती को शीघ्र मिलने की संभावना है. चुनाव घोषणा से पहले जारी हुए कामों के वर्क ऑर्डर सहित अन्य काम किए जा सकेंगे, ऐसा लगता है. आचार संहिता शिथिल होने पर क्या- क्या काम कर सकते है, उसकी प्राथमिकता निर्धारित की जायेगी.
* शीघ्र आदेश आयेंगे
निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर ने कहा कि मतदान को 4 दिन हो गये हैं. आचार संहिता शिथिल करने का आदेश शीघ्र प्राप्त हो सकता है. आदेश मिलते ही उस पर अमल शुरू हो जायेगा.
* लोगों को इंतजार
लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम 16 मार्च को घोषित हुआ था. तब से आचार संहिता लागू हैं. विकास कार्य थमे पडे हैं. अब मतदान संपन्न हो गया है. मतदान पर लगाए गये अधिकारी व कर्मचारी काम पर लौट आए हैं. जिससे आम लोगों का मानना है कि आचार संहिता शिथिल कर विकास कामों को गति दी जानी चाहिए. वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि अगले एक- दो दिनों में संभाग के लिए आचार संहिता में छूट का आदेश आनेवाला है. बता दे कि लोकसभा चुनाव का परिणाम आगामी 4 जून को घोषित किया जाना है.