अमरावती

अगले दो दिनों में बढ सकती है ठंड

 20 दिसंबर तक तापमान 10 डिग्री पर पहुंचने की संभावना

अमरावती/प्रतिनिधि/दि.17 – विगत कुछ दिनों से विदर्भ क्षेत्र में ठंड का प्रमाण काफी हद तक कम हुआ है और तापमान में वृध्दि महसूस की जा रही है. वहीं अब 17 व 18 नवंबर से धीरे-धीरे रात के समय पारा नीचे आ सकता है और ठंड बढ सकती है. ऐसी संभावना मौसम विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त की गई है.
शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रा. अनिल बंड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाडी में हुए मौसमी बदलाव की वजह से विदर्भ में पूर्व दिशा यानी बंगाल की खाडी की ओर से हवाएं बहकर आ रही है. ये हवाएं समुद्र की ओर से बहकर आने की वजह से कुछ हद तक उष्ण व उमस भरी है. जिसकी वजह से विदर्भ में आंशिक तौर पर बदरीला मौसम बन गया है और पिछले कुछ दिनों से ठंड का प्रमाण कम हो गया है. लेकिन अब हिमाचल प्रदेश व उत्तर प्रदेश की ओर से बहनेवाली ठंडी हवाएं पूर्व की ओर से आनेवाली हवाओं से मिल रही है. जिसकी वजह से 15 नवंबर की शाम से वातावरण में ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है. यह स्थिति आगामी 2 से 3 दिनों तक ऐसे ही रहेगी और मंगलवार 17 व बुधवार 18 नवंबर को रात के समय पारा तेजी से नीचे गिरेगा. इसके साथ ही आगामी 20 नवंबर तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने की भी पूरी संभावना है.

Related Articles

Back to top button