अमरावती/दि.22– फिलहाल जिले का वातावरण असामान्य होकर कभी बदरीला वातावरण तो कभी कड़ाके की ठंड ऐसा डेढ़ माह का अनुभव रहा है. गत दो दिन तापमान 12 अंश सेल्सिअस के करीब रहा. इसमें और दो दिन 2 से 3 अंश से बढ़कर वह 15 तक बढ़ने की संभावना है. मात्र तीन दिनों बाद फिर से ठंड बढ़ने के साथ ही पारा 12 अंश से नीचे हो सकता है, ऐसा अंदाज हवामान खाते ने दर्शाया है.
फिलहाल वातावारण सूखा होकर 23 तक ऐसा ही वातावरण रहेगा. पश्चात पुनः ठंड की लहर आने से फिर से ठंडी हवाएं बहने की संभावना है. दरमियान इस वातावरण के बदलने से अनेक लोग बीमार पड़े हैं. सर्दी, खांसी, शरीर दर्द, बुखार, सिर दर्द के मरीज बढ़ रहे हैं.
फिलहाल दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण पाकिस्तान एवं राजस्थान पर चक्राकार हवा बह रही है. वहीं मध्यप्रदेश में भी चक्राकार हवा की स्थिति है. इसलिए जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 22 व 23 जनवरी को बारिश की संभावना है. मात्र जिले में बारिश की संभावना नहीं. मध्यप्रदेश सहित उत्तर की ओर बारिश की संभावना होने से इस भाग में ठंड अधिक पड़ने के साथ ही उस दिशा से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण जिले में भी फिर से ठंड पड़ने की संभावना है. फिलहाल जिले में ओलावृष्टि या बेमौसम बारिश की संभावना न होने की जानकारी श्री शिवाजी कृषि हवामान केंद्र ने दी है.
वातावरण में तेजी से बदलाव
वातावरण में फिलहाल तेजी से बदलाव हो रहा है. कभी कड़ाके की ठंड तो कभी बदरीला मौसम है. आगामी 25 जनवरी तक शहर सहित जिले का वातावरण सूखा रहने के साथ ही फिर से ठंड बढ़ने की संभावना है.
– प्रा. अनिल बंड, श्री शिवाजी कृषि हवामान केंद्र.