-
तीन-चार दिन रहेगा बदरिला मौसम
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – जिले में इन दिनों गरमाहट और रात्रि के समय ठंडी महसूस हो रही है. बदरिला मौसम बना रहने से तापमान में कमी देखने को मिल रही है. जहां दिन में तापमान में हल्की ठंडी के साथ गरमाहट महसूस की जा रही है. वहीं रात्रि के समय तापमान ठंडा ही रहेगा. इसी तरह आने वाले 13, 14, 15 दिसंबर को जिले के कुछ हिस्सोें में हल्की बुंदाबांदी होने की भी संभावना जताई गई है. वहीं 17 दिसंबर तक बदरिला मौसम रहने की संभावना है. यहां बता दें कि बीते कुछ दिनों से जिले के मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां शुरुआती दिनों में जिले के तापमान में इजाफा होने से ठिठुरन महसूस हो रही थी. वहीं धीरे-धीरे मौसम में अचानक बदलाव होने के बाद ठिठुरन का एहसास कम होते जा रहा है. जिले का तापमान फिलहाल 12 से साढे बारह डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. वहीं चिखलदरा समेत धारणी तहसील का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किये जाने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाडी के अलावा झारखंड, हरियाणा, अरबी समंदर में कम दवाब वाला पट्टा निर्माण होने से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. इसलिए भारतीय मौसम व प्रादेशिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार 12 से 17 तक अमरावती जिले के कुछ हिस्सों में हल्की तथा मध्यम तौर व बिजली की कडकडाहट के साथ बारिश होने की संभावना है. शहर सहित जिले में लगातार तापमान घटने से लोगों को दिन के समय उमस का भी सामना करना पडता है. हालांकि वहीं रात्रि के तापमान में किसी भी तरह की कमी महसूस नहीं की जा रही है. रात का तापमान ठंडी का एहसास कराने वाला साबित हो रहा है. आने वाले कुछ दिनों तक यही आलम जिले में बने रहने की संभावना बढ गई है.