* कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना
अमरावती/दि.12 – विगत सप्ताह कडाके की ठंड पडती रही और पारा अचानक ही नीचे लुढक जाने की वजह से न्यूनतम तापमान काफी घट गया था. लेकिन विगत 2 दिनों से ठंड का असर काफी हद तक कम हो गया है और ठंड गायब होकर इसकी बजाय उमस महसूस हो रही है. साथ ही आज सुबह शहर सहित जिले के कई हिस्सों में हल्की बूंदा-बांदी भी हुई. जिससे मौसम अचानक ही पूरी तरह से बदल गया है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए स्थानीय मौसम विज्ञानिक प्रा. अनिल बंड ने बताया कि, इस समय मांडोस नामक चक्रवात का जोर कुछ कम हो गया है और इस वक्त उत्तर केरल व तमिलनाडू के उपर स्थित चक्रवाती हवाएं पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ रही है. जो केरल व कर्नाटक के तटीय क्षेत्र पर कम दबाव वाले क्षेत्र में रुपांतरीत हो जाएंगी तथा 13 दिसंबर को यह कम दवाबवाला क्षेत्र भारतीय भूभाग से दूर चला जाएगा. जिसके चलते विदर्भ में कुछ स्थानों पर हल्के व मध्यम स्तर वाली बारिश होने की संभावना है. साथ ही इस वजह से बने बदरीले मौसम के चलते ठंड का असर काफी हद तक कम हो गया है.
इसके साथ ही प्रा. अनिल बंड ने बताया कि, विदर्भ में अगले 4-5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. साथ ही मौसम में अचानक आए इस बदलाव की वजह से रबी फसलों के साथ ही सागसब्जी की खेती-किसानी पर असर पड सकता है.