अमरावती/दि.2- जिले में सोमवार 4 दिसंबर से 6 तारीख दौरान बारिश के आसार बताये जा रहे हैं. इसका कारण बंगाल की खाड़ी में आ र रहे मिचाँग तूफान को माना जा रहा है. इसी सप्ताह भी जिले में अनेक भागों में बेमौसम बारिश ने कहर ढाया था. किसान उस नुकसान से अभी उबरे भी नहीं कि नया अंदेशा आ गया है. इस बीच मौसम विभाग ने 7 दिसंबर से क्षेत्र में जोरदार जाड़े के संकेत दिए हैं. अमरावती में इस सीजन का सबसे कम 15 डिग्री तापमान गत मंगलवार को दर्ज किया गया था.
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान के 4 दिसंबर को तमिलनाडु और आंध्र के तटीय भागों में पहुंचने की संभावना है. जिससे अमरावती जिले में भी 6 दिसंबर तक हल्की, मध्यम बरसात हो सकती है. मध्यप्रदेश के ऊपर कम दबाव की द्रोणीय स्थिति बनी है. उस वजह से भी बारिश के आसार बताये जा रहे हैं. 7 दिसंबर से शीतलहर में पारा 10-12 डिग्री तक लुढ़केगा.