अमरावतीमुख्य समाचार

48 घंटे में शीतलहर

महाराष्ट्र में कडाके की सर्दी

अमरावती/दि.9- 48 घंटे में प्रदेश के अधिकांश भागों में कडाके की सर्दी पडने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया. तीव्र शीतलहर का अंदेशा जताते हुए धुले, जलगांव, नासिक, नंदूरबार जैसे राज्य के उत्तरी क्षेत्र में पारा और घसरने की आशंका भी जताई गई है. मौसम विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि, कई भागों में गहरी धुंध का नजारा है. रविवार को नागपुर 8, गोंदिया 7, औरंगाबाद 9, पुणे 13, अमरावती 10 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान पहुंच गया था. महाराष्ट्र में अनेक स्थानों पर तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट आई है.

Back to top button