विदर्भ, उत्तर महाराष्ट्र समेत मध्य महाराष्ट्र ठंड की लहर
आगामी दो दिन कडी ठंड की संभावना
अमरावती/दि. 23 – उत्तर भारत में कडी ठंड के कारण राज्य के तापमान में भारी गिरावट आई है. विदर्भ, उत्तर महाराष्ट्र समेत राज्य में गुलाबी ठंड कायम है. आगामी दो दिनों तक राज्य समेत विदर्भ में कडी ठंड कायम रहने की संभावना मौसम विभाग ने दर्शाई है. शुक्रवार को परभणी का तापमान 8.5 डिग्री सेल्सिअस दर्ज हुआ है.
महाराष्ट्र में फिलहाल उत्तर की तरफ रहनेवाले जिलो के साथ विदर्भ, उत्तर महाराष्ट्र और मध्य महाराष्ट्र में भी ठंड की लहर है. मौसम विभाग ने दी जानकारी के मुताबिक राज्य में आगामी दो दिन बदरीला मौसम रहने की संभावना है. साथ ही अनेक इलाको में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पूरा दिन बदरीला मौसम रहने से दिन के तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है. आगामी दो दिन 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट आने का अनुमान है. शुक्रवार को परभणी समेत धुले, गडचिरोली, गोंदिया, जलगांव का तापमान 10 डिग्री अथवा उससे नीचे कायम है. परभणी जिले में पिछले चार दिनों से ठंड की लहर है. सभी तरफ अलाव कर लोग बैठे दिखाई देते है. ठंड बढने से रबी सत्र की फसलो को लाभ होनेवाला है.