अमरावती

विदर्भ में शीतलहर

पारा 13 डिग्री तक लुढका

* लोगों की दिनचर्या प्रभावित, दिन में भी गर्म कपडों का आसरा

अमरावती/दि. 18– राज्य सहित विदर्भ में कोल्ड वेव चल रही है. अधिकांश नगरों और भागों का तापमान 15 डिग्री से कम हो गया है. अमरावती और परिसर में कई जगह पारा लुढककर 12-13 डिग्री हो जाने के साथ दिन का अधिकतम तापमान मात्र 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की जानकारी मौसम वैज्ञानिकों ने दी. प्रा. अनिल बंड ने बताया कि अगले 25-26 तारीख तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. मैदानी भागों में पारा लुढककर 12 डिग्री तक पहुंच गया है. सोमवार से और कपकपी बढने की संभावना है.
उत्तर भारत से पश्चिमी चक्रवात तीव्र होने से इन इलाकों से आ रही शीतल हवाओं ने सर्दी बढा दी है. गुजरात के तटीय भागों में हवा की चक्राकार स्थिति रहने से सोमवार से ठंड बढने का अंदाज मौसम विभाग ने व्यक्त किया. समाचार लिखे जाने तक यह अनुमान सही भी लग रहा था. नाशिक में 12, पुणे में 13, यवतमाल में 13.2, अमरावती में 13.9, नागपुर में 13, चंद्रपुर-ब्रह्मपुरी में 13, बुलढाणा में 14, अकोला में 14.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

उसी प्रकार दिन में भी तापमान लुढकने से गर्म कपडों में लोग नजर आए. कई भागों में अलावा तापने के साथ गर्म खान-पान पर सभी का जोर दिखाई दिया. मुंबई से लेकर गोंदिया तक ठंड का असर दिखाई दे रहा है. मुंबई में कुछ भागों में 18-19 डिग्री तक तापमान लुढका है. पुणे में 13.2, महाबलेश्वर में 13, जलगांव मेंं 12, गोंदिया 12.4, वाशिम 12.6, सांगली में 18, सातारा में 18.1, मालेगांव में 14.2, सोलापुर में 19 डिग्री तक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button