अमरावतीमुख्य समाचार

दिसंबर से और बढेगी ठंड

पहले सप्ताह में पारा पहुंचेगा 10 डिग्री सेल्सियस तक

अमरावती/ दि.30- दिसंबर माह के पहले सप्ताह में ठिठुरन बढने की संभावना शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम विभाग के प्रा. अनिल बंड द्बारा जताई गई है. पिछले 4-5 दिनों से दिन का तापमान 29 से 30 और रात का तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस है अब दिसंबर माह में पारा और कम होने की संभावना जताई गई है.
अमरावती जिले में 1 नवंबर से 14 नवंबर तक रात का तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस रहा है. जबकि दिन का तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस रहा है. लेकिन उसके बाद तापमान में कमी आयी है. 15 नवंबर से 19 नवंबर तक दिन का तापमान 29 से 30 और रात का 14 डिग्री सेल्सियस रहा है. लेकिन उसके बाद 19 नवंबर को रात का तापमान 13 और पश्चात 11.5 से 12.5 तक रहा है. केवल 23 नवंबर को रात का तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस था. लेकिन अब दिसंबर माह के शुरू होते ही पहले सप्ताह में ठिठुरन बढने का अनुमान मौसम विभाग के प्रा. अनिल बंड ने दर्शाया है. उनके मुताबिक दिसंबर के पहले सप्ताह में 9 से 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इससे कडाके की ठंड रहेगी. ठंड बढने के कारण अब दिन में भी नागरिक गरम कपडे पहने दिखाई देने लगे है. साथ ही शाम ढलते ही अनेक स्थानों पर अलाव कर नागरिक ठंड से बचाव करते हुए दिखाई देने लगे है.

Related Articles

Back to top button