अमरावती/दि.19 – देश के उत्तरीय राज्यों में चल रही शीतलहर का परिणाम इस समय महाराष्ट्र पर भी पड रहा है. राज्य के कई हिस्सों में वातावरण शुष्क हो गया है और न्यूनतम तापमान लगातार लुढक रहा है. जिसके चलते विदर्भ सहित मध्य एवं उत्तर महाराष्ट्र मेें ठंड का प्रभाव काफी तेजी से बढेगा और अगले 2 दिन के दौरान कडाके की ठंड पडेगी, ऐसी संभावना भारतीय मौसम विभाग द्वारा जताई गई है.
उल्लेखनीय है कि, देश के उत्तरी राज्यों में ठंड लगातार बढती जा रही है और उन राज्यों में दिनोंदिन न्यूनतम तापमान लुढक रहा है. वहीं कुछ दिन पहले तक बेमौसम बारिश के साये में रहने वाले महाराष्ट्र में भी न्यूनतम तापमान के घटने की शुरुआत हो गई है और उत्तरी राज्यों में पड रही ठंड का प्रभाव अब महाराष्ट्र में भी दिखाई देने लगा है. जिसके चलते महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों मेें न्यूनतम तापमान तेजी के साथ घट रहा है. ऐसे में अब जगह-जगह लोगबाग अलाव तापते दिखाई दे रहे है. साथ ही घर से बाहर निकलते समय स्वेटर व मफलर का प्रयोग करना दिन के समय भी जरुरी हो चला है, यह स्थिति अगले दो दिनों तक कायम रहने की संभावना जताई गई है.