* तहरीक उलेमा ए हिंद की हुई बैठक
अमरावती/दि.12– दो दिन पूर्व तहरीक उलेमा ए हिंद की लातूर शाखा के उलेमाओं का एक प्रतिनिधि मंडल अमरावती पहुंचा और यहां पर अमरावती व लातूर के उलेमाओें की एक संयुक्त बैठक हुई. संगठन के अमरावती जिलाध्यक्ष हाफीज नाजीम अंसारी की अध्यक्षता में आयोजीत इस बैठक में लातूर से आये मौलाना इस्माईल नक्शबंदी ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि, हमें देश में मानवता के संदेश को आम करना है. इसके लिए गैर मुस्लिम भाईयों से अच्छे तालुकात रखे और उन्हें अपनी मस्जिद दिखाये. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, अमन व इन्साफ की स्थिति को बनाये रखने के लिए हर किसी ने प्रशासन के साथ सहयोग करना चाहिए.
मौलाना नक्शबंदी के मुताबिक लातूर शहर में आज तक कभी कोई धार्मिक तनाव नहीं हुआ, क्योंकि वहां पर उलेमाओं द्वारा सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर तथा प्रशासन के साथ मिलकर काम किया जाता है. ऐसा ही सभी जगहों पर होना चाहिए. लातूर से आये प्रतिनिधि मंडल में मौलाना इस्माईल नक्शबंदी सहित मुफ्ती अब्दूल माजीद कासमी, मुफ्ती सैय्यद वसीम कासमी, मौलाना मोहसीन रसिदी तथा मौलाना साजीद कासमी का समावेश था. इस बैठक में तहरीक के राष्ट्रीय संयोजक मौलाना रहमत नदवी ने सभी मेहमानों का स्वागत किया. साथ ही बैठक का संचालन मौलाना मुब्बशीर इशाअती ने किया. बैठक के अंत में मुफ्ती अब्दुल माजीद कासमी द्वारा दुआ पढी गई. इस अवसर पर तहरीक की शहर कमेटी ने बाहर से आये सभी उलेमाओं का सम्मान किया.