अमरावती

स्व. जेसी एड. हेडा की पावन स्मृति में 41 युनिट रक्त संकलित किया

जेसीआई सेंचुरियन द्बारा रक्तदान शिविर का आयोजन

अमरावती/दि.15 – स्व.जेसी एड. सुंदरनारायणजी हेडा की पावन स्मृति में व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य रक्तदान शिविर में 41 दाताओं ने रक्तदान किया.
सोमवार 14 जून को सुबह 10.30 से दोपहर 2 बजे तक बालाजी ब्लड बैंक, अंबापेठ में एवं जेसी जितेश जाखोटिया की अध्यक्षता में आयोजन किया गया.
सर्वप्रथम बाबूजी स्व. जेसी सुंदरनारायण जी हेडा की प्रतिमा को माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई. प्रमुख अतिथि जेसी गोपाल राठी तथा रूपरामजी झंवर उपस्थित थे. कार्यक्रम में हेडा परिवार के ओमप्रकाश जेडा, प्रवीण हेडा, पलाश हेडा, नीरज राठी, खुशाल राठी उपस्थित थे. राहुल खंडेलवाल, पंकज तापडिया, पंकज राठी, आदेश शाह, तेजस जामठे, महेश लढ्ढा आदि नवयुवको ने आकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझकर यहां रक्तदान किया. अतुल लखोटिया ने तीसरी बार एवं निकेश साहू ने प्लाज्मा दान करके सेवा का कार्य किया. उन्हें जेसी आय अमरावती सेंचुरियन ने धन्यवाद दिया. इस वक्त सभी रक्त दाताओं को प्रमाणपत्र, डोनेशन कार्य, चाय-नाश्ता और भेटवस्तु देकर कार्यक्रम उत्साह के साथ संपन्न हुआ.
कार्यक्रम में आभार सचिव जेसी मयूर हेडा ने माना. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी हर्षित पच्चीगर, जेसी डॉ. स्वप्निल लढ्ढा, जेसी डॉ. आदित्य मार्कडेय, जेसी डॉ. अमित आकोलकर, जेसी कुलभूषण गावंडे, जेसी तेजस जामठे, जेसी यग्नेश शिरसागर, जेसी आनंद दातेराव, जेसी गौरव तुटेजा एवं सभी सदस्यों ने अथक मेहनत की. इस सफलतम आयोजन पर संपूर्ण टीम को अध्याय के वरिष्ठ मार्गदर्शक राजेश खंडेलवाल, गोपाल राठी, सुरेश साबु, मनोज कालानी, संजय लढ्ढा, उमेश पनपालिया, महेश गट्टानी, अनिल राठी, झोन डायरेक्टर प्रोग्राम निलेश देशमुख, झांन डायरेक्ट बिजनेस जितेन्द्र बोरा, पूर्व अध्यक्ष मयूर झंवर, सागर धानोडकर, राजेश राठी, आयपीपी प्रकाश तनवानी आदि ने बधाई दी और सराहना की. यह जानकारी प्रसिध्द प्रमुख विशाल झांबानी एवं राहुल जावरकर ने दी.

Related Articles

Back to top button