आज वरुड और खेड में 100 यूनिट का संकलन
सांसद बोंडे का 365 दिन रक्तदान का संकल्प
* युवाओं में उत्साह, हाथोंहाथ दिये गये प्रमाणपत्र
अमरावती/दि.14 – बीजेपी जिलाध्यक्ष और सांसद अनिल बोंडे द्वारा नववर्ष 2025 में लिये गये सभी 365 दिन रक्तदान शिविर आयोजन के संकल्प अंतर्गत आज वरुड तथा खेड ग्राम में 100 से अधिक यूनिट रक्त संकलन किया गया. वरुड में सीएम रोशन माखिजा, सिंधी समाज और मित्र परिवार ने आयोजन किया. वहीं खेड में सामान्य कार्यकर्ताओं ने शिविर का सफल आयोजन किया. समाचार लिखे जाने तक वरुड में 61 एवं खेड में 30 से अधिक यूनिट रक्त संकलन हो गया था.
* इनका रहा योगदान
वरुड के रक्तदान शिविर में मंगेश लोयटे, संजय सायवान, विजय बारस्कार, अमित देशमुख, सुनील गोंडेकर, राहुल लोयटे, अजय फुके, जीतेंद्र मेटकर, रणजीत देशमुख, संकेत कलस्कर, योगेश नेवारे, सिद्धार्थ मनोहरे, दत्तप्रसाद भेले, विशाल सुरोशे, मंगेश इंगोले, संजय घाटे, शिवम देशमुख, सत्येंद्र गोंडेकर, अंकुर लोयटे, महावीर फुलंबरकर, मंजिल डोलस, स्वप्निल शंकरपाले, विवेक देशमुख, शुभम गवली, अजय लोयटे आदि अनेक का योगदान रहा. वरुड का रक्तदान शिविर सीए रोशन माखिजा के कार्यालय में आयोजित किया गया, जो अरविंद बैंक शाखा के पास स्थित है. रक्तदाताओं को सांसद बोंडे के हस्ते हाथोंहाथ प्रमाणपत्र का वितरण किया गया.