अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आज 21 यूनिट का संकलन

वर्ष के 365 दिन रक्तदान शिविर

* सांसद डॉ. बोंडे का संकल्प
अमरावती /दि.17– भाजपा जिलाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे के संकल्प के अनुसार वर्ष के 365 दिन रक्तदान शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा है. आज अचलपुर के विधायक प्रवीण तायडे की उपस्थिति में शिविर लिया गया. सांसद बोंडे के कार्यालय में हुए शिविर में समाचार लिखे जाने तक 21 यूनिट रक्त संकलन जिला सामान्य अस्पताल की रक्तपेढी ने किया था.
शिविर के समय सांसद प्रतिनिधि मोहन जाजोदिया, वैदेही उपासने, शुभम मांडले, रमेश वर्‍हाडे, धीरज चौधरी, छाया वानखडे, अनिल पाटिल उपस्थित थे. शिविर के आयोजक बीजेपी महासचिव मंगेश खोंडे और उनकी सुपुत्री वैदेही का स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सत्कार किया गया.

Back to top button