पीडीएमसी में अमृत कलश संकलन

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत आयोजन

अमरावती/दि.20– क्षी शिवाजी शिक्षण संस्था द्वारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय में सोमवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत अमृत कलश संकलन अधिष्ठता डॉ. अनिल देशमुख की उपस्थिति में कार्यक्रम में एक-एक मुठ्ठी मिट्टी एकत्र की गई. अमृत कलश में डाली गई. उसकी सेल्फी लेकर दिए गए संकेतस्थल पर अपलोड की गई.
कार्यक्रम का आयोजन कम्युनिटी मेडीसीन विभाग द्वारा किया गया. इस समय रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वसंत लुंगे, डॉ. विनिता निस्ताने, खेल अधिकारी संजय वाटाणे, अधिकारी. शिक्षक, विद्यार्थी, प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Back to top button