अमरावतीमहाराष्ट्र

भक्तिधाम में शंकरजी का सामूहिक अभिषेक

771 महिलाओं को रुद्राक्ष का वितरण

* सकल हिंदू संगठन का होलकर जयंती पर आयोजन
अमरावती/दि.8– सकल हिंदू संगठन ने अहिल्यादेवी होलकर की 300 वीं जयंती उपलक्ष्य सावन माह के शुभ पर्व में आज बडनेरा रोड के भक्तिधाम में शंकरजी का सामूहिक अभिषेक किया. उसी प्रकार 700 से अधिक महिलाओं को रुद्राक्ष का वितरण किया गया. बडी संख्या में महिलाएं भक्ति और श्रद्धा से आयोजन में सहभागी हुई. भक्तिधाम परिसर हर-हर महादेव, ओम नम: शिवाय एवं श्री शिवाय नमस्तुभ्यं के घोष से गूंज उठा था. महिलाओं में भक्ति के साथ-साथ आयोजन की आभा भी स्पष्ट परिलक्षित हुई.
प्रस्तावना मेें विजया जोशी ने अहिल्यादेवी होलकर के बारे में जानकारी दी. गीताव्रती अपर्णा शास्त्री के हस्ते सभी महिलाओं को रुद्राक्ष वितरण करने के साथ उस बारे में भी जानकारी दी गई. माधुरी वाईंकर अंबापेठ के महिला मंडल ने शिव महिमा और रुद्रपाठ किया. लगभग 771 महिलाओं को रुद्राक्ष दिये जाने की जानकारी आयोजकों ने दी. आयोजन प्रमुख नीता कलंत्री, सुरेखा लुंगारे, गौरी लवाटे, अलका दलाल, संगीता टवानी, माला दलवी, सरिता केडिया, माया मुंडे, सोनल ढोले, कविता भट्टड, अग्रवाल ताई, भारती गुहे आदि उपस्थित थी.

Back to top button