सामूहिक सद्भाव और सेवाभावना समाज को बनाती है सशक्त
पूज्य पंचायत के अध्यक्ष संतोष सबलानी का कथन

* पूज्य पंचायत कंवर नगर व सिंधी समाज ने किया गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा की नई कार्यकारिणी का सत्कार
अमरावती /दि.18– पूज्य पंचायत कंवर नगर, अमरावती एवं सिंधी समाज की ओर से गुरुद्वारा गुरुसिंग सभा की नयी कार्यकारिणी का सत्कार समारोह अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ. इस विशेष अवसर पर सीख संगत एवं समूचीत साध संगत द्वारा पूज्य पंचायत की कार्यकारिणी को हार्दिक शुभकामनाएं व सिरोंपा प्रदान कर सम्मान किया गया.
गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा की नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष अमरजोतसिंग जग्गी, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्रसिंग सलूजा, सचिव डॉ. निक्कू खालसा, कोषाध्यक्ष रतनदीपसिंग बग्गा, पूर्व अध्यक्ष तजिंदर सिंग उबोवेजा, महासचिव राजेंद्रसिंग सलूजा, हरमिंदरसिंग पोपली, संरक्षक दिलीपसिंग बग्गा, गुरविंदरसिंग बेदी, गुरविंदरसिंह (लाट्टी) नंदा, उपाध्यक्ष चरणजीत कौर (रिना) नंदा, जगदीश लाल छाबडा, गुरविंदरसिंग (राजु) मोंगा, नरेंद्रपालसिंग अरोरा, सहसचिव अमरजीतसिंग जुनेजा, हरप्रीत सिंग सलूजा, सहकोषाध्यक्ष अजिंदरसिंग मोंगा, गुरप्रीतसिंग नंदा, लंगर समिती हरविंदरसिंग राजपूत, दिनेश सचदेवा, गिरीशसिंग सावल, सरबजीतसिंग सेठी, पीआरओ राजेंद्रसिंग छाबडा, बिल्डिंग अध्यक्ष आशीष मोंगा, प्रचारक हरबख्शसिंग उबोवेजा, विवेक छाबडा, सदस्य तज्जू मोंगा, वकीलसिंग पप्पी अओबराय, पिंटू मोंगा, कुलदीपसिंग लोटे, लाली नंदा, गगनदीपसिंग साहनी, रोहित खुराना, हरप्रीतसिंग गांधी व सतवंतसिंग मोंगा, सलाहकार समिती सतपालसिंग बग्गा, प्रदीप चड्ढा, हरजिंदरसिंग मोंगा, हरिदरपालसिंग नंदा, प्रल्हादसिंग साहनी का सत्कार पूज्य पंचायत, कंवर नगर द्वारा किया गया.
इस सत्कार समारोह की अध्यक्षता पूज्य पंचायत के अध्यक्ष संतोष सबलानी ने की, उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ’सिंधी और सीख समाज की एकता अमरावती की सामाजिक समरसता की पहचान है, दोनों समुदायों की सांस्कृतिक और धार्मिक जड़े एक-दूसरे से गहराई से जुड़ी हुई है. हम सब ’एक नूर’ से उपजे है-यहीं भावना हमे जोड़ती है. उन्होंने आगे कहा कि सामूहिक सद्भाव और सेवाभावना ही समाज को सशक्त बनाती है. गुरुद्वारा समिती के सचिव डॉ. निक्कू खालसा ने अपने विचार साझा करते हुये कहा कि ’सीख और सिंधी समाज की सेवा परंपरा और आध्यात्मिक सोच समान है. एक-दूसरे के पर्व, परंपराएं और संस्थानों का सम्मान करते हुये हम एक नई पीढ़ी को एकता और भाईचारे का संदेश दे सकते है.’ इस कार्यक्रम में पूज्य पंचायत के सदस्य संतोष सबलानी, राजा नानवानी, एड. अनिल आडवानी, मुकेश बख्तार, राजेश शादी, जगदीश छतवानी, बलदेव बजाज, मुकेश हरवानी, सुनील शादी, विशाल राजानी, राजेश नानवानी, अनूप हरवानी, इंदरलाल दीपवानी सहित अन्य मान्यवर उपस्थित थे. इस मौके पर अमृतवेला ट्रस्ट कंवर नगर द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष अमरजोत सिंग जग्गी का सत्कार किया गया.
* गुरुवाणी का संदेश
कार्यक्रम में गुरु नानक देवजी के इस अमूल्य वचन का स्मरण किया गया, जो इस एकता के संदेश का मूल है. ’एक नूरते सब जग उपज्या, कौन भले को मांदे?’
अर्थ : ’सारा संसार एक ही नूर (प्रभु की रौशनी) से उत्पन्न हुआ है. फिर कौन उंचा और कौन नीचा है?’
यह कार्यक्रम न केवल एक सम्मान समारोह था, बल्कि एक सामाजिक संदेश भी कि जब समुदाय मिलकर चलते है, तो समाज में प्रेम, सहयोग और समरसता का वातावरण बनता है.