
अमरावती/ दि.13-हर साल की तरह इस साल भी रंग पंचमी पर कल सिंधी समाज द्बारा होली गुलाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस आयोजन को लेकर दस्तूर नगर परिसर में पूज्य बहावलपुरी पंचायत दस्तुर नगर एवं पूज्य पंचायत दस्तुर नगर में बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता जय प्रकाश हासवानी ने की. बैठक में पूज्य पंचायत सचिव सुनील मेहता, उपाध्यक्ष सुखदेव तरडेजा, राधेश्याम गगलानी, सुरेन्द्र पोपली उपस्थित थे.
उसी प्रकार श्री पूज्य पंचायत की बैठक समाज मंदिर हॉल में नंदलाल खत्री की अध्यक्षता में ली गई. इस समय सचिव संतोष नथानी, कृष्णलाल तरडेजा, दयानंद खत्री, हरगुनदास घुंडियाल, जगदीश घुंडियाल उपस्थित थे. इस साल दोनों ही पंचायतों के वरिष्ठ सदस्यों ने समन्वय बनाकर समाज की एकता एवं सदभाव हेतु एक साथ होली गुलाल कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया है. जिसका सभी समाज बंधुओं ने स्वागत किया. होली गुलाल कार्यक्रम में पिछली होली से इस होली तक सिंधी समाज में साल भर में जिनका स्वर्गवास हुआ. उनको सामूहिक श्रध्दांजलि दी जाती है तथा उनके परिवारों को पंचायती गुलाल लगाकर शोक समाप्त किया जाता है. उसके पश्चात सभी को प्रसाद खिलाकर उनका मुंह मीठा किया जाता है. कल 14 मार्च को सुबह 9 बजे समाज मंदिर हॉल दस्तुर नगर में होली गुलाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें सभी समाज बंधुओं से उपस्थित रहने की अपील आयोजकों द्बारा की गई है.