अमरावती

19 मार्च को सामुहिक होली मिलन व गुलाल उत्सव

सिंधी सोशल ब्यूरो का आयोजन

अमरावती/दि.24 – सिंधी सोशल ब्यूरो की ओर से हर साल की तरह इस साल भी 19 मार्च को 8.30 बजे सामाजिक रिती-रिवाज अनुसार गुलाल विधि कार्यक्रम व उसके पश्चात सामुहिक होली मिलन उत्सव का आयोजन किया गया है. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सभी समाज बंधुओं को एकता के सूत्र में बांधना है और उससे समय व पैसे की बचत होती है. यह परपंरा पिछले 18 वर्षो से कायम है. रामपुरी कैम्प के पूर्व मनपा स्थायी समिति सभापति व सिंधी सोशल ब्यूरो के अध्यक्ष डॉ. गिरधारीलाल बजाज व्दारा इस साल भी सामुहिक होली मिलन उत्सव मनाने की घोषणा की है.
सिंधी समाज व्दारा रामपुरी कैम्प, नानक नगर, कृष्णा नगर, राम लक्ष्मण संकुल, सिद्धविनायक कॉलोनी आदि नगरों में सिंधी समाज के नागरिक जिनके घरों में होली या फिर होली के बाद मौत हुई हो तो उनके घर पर पहुंचकर उनके शरीर पर रंग डालकर उनके दुख में समाजबंधु सहभागी होते है. संपूर्ण सिंधी समाज व्दारा एकट्ठा होकर स्थानीय बजाजशाला में सामुहिक होली मिलन का उत्सव मनाते है. इस साल भी कोरोनो नियमों का पालन कर सभी समाजबंधु उत्सव में शामिल हो ऐसा आवाहन ब्यूरो अध्यक्ष डॉ. गिरधारीलाल बजाज, सचिव प्रकाश पुरस्वानी, सहसचिव पुरुषोत्तम बजाज, उपाध्यक्ष मिलनमल जैसवानी, कोषाध्यक्ष रमेशलाल छबलानी ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा किया है.

Related Articles

Back to top button