अमरावती

चेट्रीचंड व गुढीपाडवा पर्व पर सामुहिक जनेऊ संस्कार

सिंधी सोशल मेरिज ब्यूरो का उपक्रम

अमरावती/दि.11 – स्थानीय बजाज धर्मशाला में 2 अप्रैल को चेट्रीचंड व गुढीपाडवा पर्व पर सिंधी समाज के बाल गोपाल बटूकों का सामुहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन सिंधी सोशल मेरिज ब्यूरो किया जा रहा है. सामुहिक जनेऊ संस्कार में सहभाग लेने की आयोजकों व्दारा अंतिम तिथि 25 मार्च रखी गई है. सहभाग लेने हेतु नाममात्र शुल्क 201 रुपए रखा गया है. जिसमें बटूकों को लगने वाले साहित्य का नि:शुल्क वितरण ब्यूरो व्दारा किया जाएगा.
इच्छूक बटूक आवेदन ब्यूरो कार्यालय बजाज धर्मशाला अथवा सिंधी हिंदी हाईस्कूल यहां कर सकते है. सामुहिक आयोजन में शासन व्दारा समय-समय पर दी जाने वाली कोरोना गाइडलाइन का पालन कर सहभाग ले व एकता का परिचय दे ऐसा आवाहन ब्यूरो अध्यक्ष डॉ. गिरधारीलाल बजाज, प्रकाश पुरसवानी, पुरुषोत्तम बजाज, रमेशलाल छबलानी, मिलनमल जेसवानी ने प्रेसविज्ञप्ती व्दारा किया.

Related Articles

Back to top button